नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
सामान्य प्रेक्षक ने जिलाधिकारी के साथ स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप समय रहते सारे कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लोकसभा क्षेत्र घोसी हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा आज नवीन सब्जी मंडी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्तर पर चल रही तैयारियो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप समय रहते सारी तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभावार आवंटित स्ट्रांग रूम के कक्षों का निरीक्षण करते हुए रोशनदान एवं खिड़कियों को बंद करने तथा मतगणना स्थल पर पहुंच हेतु विधानसभा वार मजबूत बैरिकेडिंग करने को कहा। इसके अलावा मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के साथ ही वाहनों के पार्किंग हेतु भी पूर्व में ही स्थलों का चयन कर उचित व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान मतगणना स्थल पर लगाए जाने वाले टेबल एवं उसकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मतगणना अभिकर्ताओं हेतु गैलरी एवं उचित प्रकाश की व्यवस्था तथा मीडिया सेंटर के बारे में जानकारी लेते हुए सामान्य प्रेक्षक ने समय रहते सारी तैयारियां पूर्ण करने को कहा।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।