Follow Us

अस्पताल में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर पर बीसीएम के साथ अभद्रता करने पर हुआ मामला दर्ज

लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा

अस्पताल में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर पर बीसीएम के साथ अभद्रता करने पर हुआ मामला दर्ज

कम्प्यूटर ऑपरेटर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया निराधार एसपी को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़/जतारा
जतारा अस्पताल में पदस्थ सविंदा कर्मी बीसीएम हरिशंकर प्रजापति ने थाना जतारा में आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र जतारा में कम्प्यूटर ऑपरेटर जीवन लाल शर्मा द्वारा दिनांक 13/05/2024 को समय लगभग 1 बजे मेरे कक्ष में आकर मुझसे बोला कि तुम काम काज ठीक से नही करते हो और माँ बहिन की गालियाँ देने लगा और जब मैने विरोध किया तो जीवन शर्मा ने मेरे साथ मारपीट कर दी।जिससे मुझे बाएं गाल में दर्द एवं बाएं कंधे के पीछे दर्द है।मोके पर मानवेन्द्र सिंह घोष निवासी बिजरौठा चश्मदीद है जिसने पूरी घटना देखी है।जतारा पुलिस ने आवेदन के आधार पर धारा 323/294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि उक्त घटना पूरी तरह से कूटरचित है।
जीवन शर्मा ने बताया कि बीसीएम हरिशंकर प्रजापति ने उनके द्वारा चावल पर लिखित रामायण को लेकर उनके साथ अभद्रता की है।साथ ही अस्पताल में देख लेने की धमकी दी गयी थी जिसकी रिकार्डिंग उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सौंपी है।उन्होंने बताया बीसीएम जहाँ के मूल निवासी है वहां पर पिछड़ा वर्ग में आते है।और यहाँ पर स्वयं को अनुसूचित जाति का बताकर झूठी शिकायत कर रहे है।जिस पर विहिप कार्यकर्ताओ के साथ जीवन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Comment