
एवी एन एल के ठेकेदारों ने सौपा ज्ञापन मांगे नहीं मानने पर 7 दिन बाद कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी निंबाहेड़ा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत आने वाले चित्तौड़गढ़ डिस्कॉम के ठेकेदारों ने अधीक्षण अभियंता को समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौपा उन्होंने ठेकेदारों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू कराते हुए समाधान की मांग की है यह ज्ञापन अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के नाम से दिया गया सात सूत्री समस्याओं के समाधान की मांग की गई डिस्कॉम ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन एवी एनएल चित्तौड़गढ़ अधीक्षण अभियंता एसके सिंह को ज्ञापन सौपा जिसमें बतायाकी विगत कुछ समय से सी एल आर सी ठेकेदारों के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है इसके कारण ठेकेदार बहुत परेशान है सी एल आर सी कार्य करवाए को लेकर निगम की ओर सेटी ए न – 446 आमंत्रित किया गयाथा इसमें सक्षम ठेकेदारों से क्रमशः 3 लाख, 1.5 लाख, 1.0 लाख, 0.40 लाख, एवं 0. 20 ला ख रुपए धरोहर राशि के रूप में जमा करवाए गए अभी तक उक्त निविदा को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते फाइनल नहीं किया गया वही आदर्श आचार संहिता के चलते टर्न की आधार पर कृषि कनेक्शन के लिए दिए गए देखो की समय अवधि को अधीक्षण अभियंता ने 15 जुलाई 2024 तक बढ़ा दिया जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं है कृषि कनेक्शन का कार्य सी एल आर सी ठेकेदारो द्वारा 8% कम रेट पर कार्य किया जा रहा है वही निगम ने उक्त कार्य अधिक दर पर टर्न की द्वारा भी करवाया जा रहा है इसमें निगम को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और कार्य की प्रगति भी बहुत धीमी है ज्ञापन में बताया कि कृषि कनेक्शन का कार्य पूर्ण रूप से सी एल आर सी ठेकेदारों द्वारा करवाया जाए इससे कार्य भी समय पर पूरा होगा और निगम को आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा सी एल आर सी पर करवाए जाने वाले कार्यों पर लगाई गई वित्तीय सीमा को हटाया जाकर पहले निम्बाहेड़ा से प्रकाश खत्री की रिपोर्ट