Follow Us

ट्रेन रुकते ही पानी लेकर दौड़ते हैं युवा:सदस्यों ने बांट रखा है समय, बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में कर रहे जल सेवा

*ट्रेन रुकते ही पानी लेकर दौड़ते हैं युवा:सदस्यों ने बांट रखा है समय, बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में कर रहे जल सेवा।*

*रिपोर्टर विजय कुमार यादव*

उमरिया-गर्मी में पानी की जरूरत तो सभी को होती है, ऐसे में सफर करने वालों के लिए पानी की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। लगातार बढ़ती गर्मी को देखकर युवा टीम ने रेलवे स्टेशन में यात्रियों को और सफर करने वाले नागरिकों को डिब्बे तक यहां तक की खिड़की से भी पानी यात्रियों को पानी दिया जाता है।रेलवे स्टेशन में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की प्यास बुझाने जिले की सक्रिय युवाओं की युवा टीम उमरिया के सदस्यों के द्वारा सेवा के उद्देश्य सेवा दे रहे हैं। ट्रेन के रुकते ही हर एक बोगी के पास पहुंचकर यात्रियों को पानी पिला रहे हैं। सेवा में लगे युवा स्वयं ही स्टेशन परिसर में पानी की व्यवस्था करते हैं।इसके बाद ट्रेन के आने का इंतजार करने वाले यात्रियों के साथ ही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के पास तक पहुंच कर उनकी प्यास बुझाते हैं। युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया ने अनोखी पहल इस गर्मी में की गई है।
जल सेवक हिमांशु तिवारी ने बताया कि बढ़ती गर्मी और तपती धूप में जहां लोग पानी पानी के लिए परेशान रहते हैं।इसी बात को ध्यान में रखते हुए युवा टीम उमरिया के द्वारा बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है। इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी पिलाना सबसे पुण्य कार्य है। इसे उद्देश के साथ युवा टीम उमरिया के सभी सदस्य गण रेलवे स्टेशन परिसर में लोगों की प्यास बुझाने सेवा दे रहे हैं। यह उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। अलग-अलग दिन शिफ्ट में सेवा देने वालों की ड्यूटी लगाई जाती है। नित्य सुबह से देर शाम तक। टीम अलग-अलग सदस्य सेवा देते है।रेल आने के समय स्टॉल लगाकर यात्रियों को ठण्डा पानी पिलाया जा रहा है। यह टीम रेल आने के समय ठण्डा पानी लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच जाते है। उनकी ओर से यहां आने वाले यात्रियोंं को ठण्डा पानी पिलाया जाता है। जिससे यात्रियों को राहत मिल रही है। उनकी ओर से प्रतिदिन 50-60 कैम्पर पानी पिलाया जा रहा है।वहीं यात्रियों का कहना है कि यह बेहद ही अच्छा काम है। गर्मियों में लोग पीने के पानी के लिए तरसते हैं। ऐसे में युवा ट्रेन में बैठे यात्रियों को पानी पिला रहे हैं।गौरतलब है कि यह लोग पिछले तीन साल से इस काम को कर रहे हैं। इस दौरान जल सेवक हिमांशु तिवारी, जल सेवक खुशी सेन,श्रीराम तिवारी,अमन बर्मन, निरंजन कुशवाहा, सत्यम सेन,लकी यादव,लवकुश बर्मन, अंकित गौतम का योगदान रहा।

Leave a Comment