ट्रेनों में पत्थर मारकर मोबाईल लूट करने वाले शातिर बदमाश जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में,
कटनी। प्लेटफार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं हेतु सुत्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर, उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरी. अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी द्वारा विशेष अभियान चलाकर ट्रेनों में पत्थर मारकर मोबाइल लूट करने वाले आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं।इसी क्रम में गत 19 मई को उप निरीक्षक अनिल मरावी एवं उपनिरीक्षक अजय सिंह धुर्वे द्वारा स्टेशन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खिरहनी फाटक ब्रिज के पास शिवा निषाद को उसके साथी अभिषेक उर्फ बागो निषाद के साथ ट्रेनों में चोरी लूटपाट करने की फिराक में खड़े हुए पकड़ा गया। घेराबंदी कर दोनों संदेहियों को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई। जिन्होंने जीआरपी थाना कटनी के दो मामले घटित करना बताया जिसमें अप.363/2024 धारा 382 भादवि का दिनांक 05 मई 2024 को ट्रेन सेवान्वान एक्सप्रेस में रात्री में कटनी के आउटर में जब ट्रेन धीरे चल रही थी, उसी समय उक्त तीनों शिवा निषाद, अभिषेक उर्फ बागो एवं तरुण जाटव ने ट्रेन के गेट में खड़े होकर मोबाइल चला रहे यात्री को अभिषेक उर्फ बागो निषाद ने पत्थर मारा और यात्री का मोबाइल गिर गया, तब अभिषेक मोबाइल उठाकर अपने साथीयों के साथ भाग गया। अभिषेक लूटे गये सैमसंग कंपनी मोबाइल को सौरभ पटेल निवासी रीवा (हाल नटराज होटल में काम करना) को 1800 रुपये में बेच दिया था। जिसे सौरभ पटेल ने अपने साथी नागेंद्र पटेल निवासी रीवा को 3000 रुपये में बेच दिया था। मामले का मोबाइल नागेन्द्र पटेल के कब्जे से जब्त किया गया।इसी तरह अपराध क्रमांक 384/24 धारा 392 भादवि के मामले में दिनाक 15 मई 2024 को ट्रेन 12186 रेवांचल एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन कटनी मुडबारा के आउटर पर जैसे ट्रेन धीमी हुई ट्रेन में तरूण जाटव ट्रेन के गेट में चडकर खीडकी से हाथ डालकर खिडकी के किनारे बैठे एक यात्री से रियलमी कंपनी का मोबाइल छीन कर भागा। मोबाइल अभिषेक उर्फ बागों को पकड़ा दिया। बागो ने मोबाइल शिवा को दे दिया जिसमे से सिम निकाल कर शिवा ने फेक दिया। मोबाइल को शिवा अपने पास रख लिया। शिवा निषाद के पास एक मोबाइल रियलमी कंपनी का कीमती 9000/- रूपय का जप्त किया गया। दोनो मामले में आरोपी तरुण जाटव पिता विनोद जाटव निवासी राजीव गाँधी वार्ड साथ नारायण मंदिर के पास खिरहनी फाटक कटनी फरार है जिसकी तलाश जारी है। उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया।
मामले में आरोपीयों के पास के कुल 23 हजार रूपये का मशरुका जत किया गया।आरोपियों को पकड़ने में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, उनि अनिल मरावी, उनि अजय सिंह, प्र आर. मनोज मिश्रा, प्र.आर. राघवेन्द्र शर्मा, आर. सरफराज, आर. प्रवीण तिवारी, आर. धर्मेन्द्र राजभर, आर. अनुज कुमार, आर. नारायण मिश्रा, आर. मुकेश पान्डेय, आर. घनश्याम दीक्षित, आर. नबाब, आर. शोएब अब्बासी, प्र. आर. रवि मांझी, आर. सागर उपाध्याय (सायबर सेल जबलपुर) की अहम भूमिका रही।।
✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़