
संवाददाता विजय कुमार यादव
गर्मी के कारण नदी का जल स्तर कम होने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। शासन की मंशा अनुरूप पानी की उपलब्धता न होने के कारण लगातार मिल रही शिकायतों के कारण औचक निरीक्षण किया तो पानी की आपूर्ति कम होना पाया गया संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता को पानी की सुविधा देना सुनिश्चित करे पानी को लेकर हो रही लापरवाही मे त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधी जन निराकरण कर पानी की सबको सुगमता से घर घर देने की व्यवस्था करे ।
जो शासन की मंशा अनुरूप यदि कार्य नहीं होरा तो उसमे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी जो शासन स्तर से सहयोग होगा हम तत्परता से पूरा करवाने का प्रयास करेंगे, लेकिन अब ग्रामीणों को यदि पानी नही मिलने की शिकायत आई तो लापरवाही अब बर्दास्त नही की जाएगी जुम्मेदारो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पानी की कमी को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश यादव से बात की गई तो पानी कमी को तो स्वविकार तो किया लेकिन पानी की आपूर्ति को लेकर सबसे बड़ा चौकाने वाले आरोप विद्युत विभाग के ठेकदार के ऊपर लगा पल्ला झाड़ते नजर आए उन्होंने साफ सब्दो में कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी की बड़ी बजह पाइप लाइन में पोल गाड़ दिए कही फोन केबिल लगाते समय पाइप को नुकसान पहुंचा है।जिस बजाज से लीकेज होने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है
इस विषय को लेकर विद्युत वितरण केन्द्र भरेवा के प्रभारी कनिष्ठ अभियंता विश्वनाथ तिवारी से बात की गई तो उन्होंने ठेकेदार के कर्मचारी पुस्पेंद्र सिंह को फोन लगा जहा जहा पाइप का नुकसान हुआ है ठीक करवाने को निर्देशित किया अब देखना होगा कि संबंधित ठेकेदार कब तक तोड़ी गई पाइप लाइन बदलकर पानी का लीकेज बंद करवा पाता है।
ताकि ग्रामीणों को पानी नियमित रूप से मिल सके ।
अब देखना होगा की ग्रामीण जनों पानी कब तक मिल पाता है की नही की सिर्फ और सिर्फ अस्वशन पर ही प्यास बुझती रहेगी।
पानी की आपूर्ति की लगातार शिकायत मिल रही थी, हमने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने को कहा है ।