*सेमरा सोनबरसा के आंगनबाड़ी में धोर लापरवाही नन्ही बिटिया का हाथ टूटा*
*शहडोल जिले से बड़ी खबर इन दिनों आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को नहीं रहता बच्चों का ध्यान जिससे कि आज इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली की सेमरा सोनबरसा के आंगनबाड़ी में एक नन्ही बच्ची का हाथ किस प्रकार टूट गया यह मानो की हाथ ही टूटा अगर इसी तरह चलता रहा तो आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं की लापरवाही से किसी नन्हे बच्चे या नन्ही बेटीयो की जान जा सकती है आखिरकार जिम्मेदारी रहने के बावजूद भी जिम्मेदारी का पालन नहीं करना या एक बड़ी इन कि कार्यशैली का सवाल उठता है आखिरकार जिम्मेदार कंधों पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी होने पर भी इतनी बड़ी लापरवाही कैसे… नन्हे बच्चों का नहीं रहता किसी को ध्यान सब अपनी हाजिरी को रखते हैं ध्यान..*
*इनका कहना है*
*लापरवाही पूर्वक कार्यकर्ता एवं सहायिका रखते हैं बच्चों को जिससे आज मेरी बच्ची का हाथ टूट गया कठोर कार्रवाई की मांग करता हूं इन पर ताकि किसी और बच्चे का हाथ या पैर न टूटे*
*पवन यादव सोनबरसा सेमरा*