
श्योपुर, मध्य प्रदेश
संवाददाता , जमुना प्रसाद उपाध्याय
आवारा मवेशी ने ली पत्रकार की जान, विजयपुर के पत्रकारों मे प्रशासन के प्रति भारी रोष
विजयपुर
श्योपुर, जिले की विजयपुर तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं के जमाबड़े ने एक पत्रकार की जान ले ली है आपको बता दें विजयपुर के पत्रकार आमिर अली मोटरसाइकिल से कवरेज करने के लिए विजयपुर से दोर्द गांव की तरफ जा रहा था वही रास्ते में बीच सड़क पर गाय से मोटर साइकिल टकरा गई जिससे गाय का सींग पत्रकार के सीने में जा घुसा इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पत्रकार की मौत की खबर जैसे ही अन्य पत्रकारों को लगी तो मौके पर गमगीन माहौल बन गया, दोर्द गाँव के पास यह पूरा घटना क्रम हुआ था ग्रामीण ही पत्रकार आमिर अली को विजयपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है विजयपुर मे आवारा पशुओं के आतंक से कहीं लोग घायल हो गए हैं लेकिन विजयपुर प्रशासन अभी भी नींद से जागा नहीं है वही पत्रकारों में प्रशासन के प्रति रोष का माहौल बना हुआ है पत्रकारों का कहना है अगर जल्द विजयपुर प्रशासन काऊ कैप्चर वाहन विजयपुर में नहीं लेकर आता है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
श्योपुर से जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट