
खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9109025252 मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, नशा मुक्ति, जनचेतना को लेकर आयेजित की गयी साईकिल रैली, सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने वालों को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं खदेडा*
जिले को नशे से आजादी मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से नशा मुक्ति जनचेतना अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत जिले में नशा मुक्ति, जन चेतना के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जावेगें एवं नशे के कारोबारियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही की जावेगी।
*नशा मुक्ति जनचेतना अभियान के तहत, बच्चों द्वारा साईकिल रैली :-* जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति जनचेतना अभियान के तहत आज दिनांक 27.05.2024 को नरसिंहपुर नगर में प्रातः बच्चों द्वारा साईकिल रैली निकाली गयी एवं आमजनों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों एवं नशा मुथ्कत के संबंध में जागरूक किया गया है। साईकिल रैली के दौरान रक्षित निरीक्षक श्रीमति मनोरमा बघेल, निरीक्षक श्री रत्लनाकर हिग्वें, सूबेदार प्रियंक सराठिया, सूबेदार लाखन सिंह बघेल, सउनि तोमर, प्रधान आरक्षक रश्मि स्थापक एवं पुलिस लाईन एवं यातायात के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
*सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने वालों को पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा स्वयं खदेडा :-* नशा मुक्ति जनचेतना अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार विगत रात्रि को नरसिंहपुर नगर के औचक भ्रमण पर निकले एवं नगर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को स्वयं खदेडा गया साथ ही चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर झुन्ड बनाकर खडे होने वाले व्यक्तियों से पूछाताछ कर चेतावनी दी गयी।
*अभियान के दौरान नशा मुक्ति जनचेतना हेतु जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आयोजित किए जावेगें कार्यक्रम :-* नशा मुक्ति जनचेतना अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ सेमिनार, रैली, नुक्कड सभा, जागरूकता शिविर आदि कार्यक्रमों के साथ विशेष रूप से युवा वर्ग को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया एवं सभी प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु समझाईस दी जावेगी।