Follow Us

साइबर की संयुक्त टीम द्वारा  स्वयं का अपहरण कर 10 लाख रूपये की फिरौती मांगने व न देने पर हत्या की झूठी सूचना देने वाली घटना का खुलासा

ललितपुर से जिला ब्यूरो चीफ प्रदीप रिछारिया की रिपोर्ट

ललितपुर थाना महरौनी पुलिस, SOG व सर्विलांस व साइबर की संयुक्त टीम द्वारा  स्वयं का अपहरण कर 10 लाख रूपये की फिरौती मांगने व न देने पर हत्या की झूठी सूचना देने वाली घटना का खुलासा  कर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में  पुलिस अधीक्षक ललितपुर  मो0 मुश्ताक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण थाना महरौनी पुलिस द्वारा स्वयं का अपहरण कर 10 लाख रूपये की फिरौती मांगने की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त माखन उर्फ मक्खन रजक पुत्र चन्ने उर्फ जसरथ धोबी नि0 ग्राम सेरवांस थाना तालबेहट  जनपद ललितपुर उम्र करीब 39 वर्ष हाल नि0 ग्राम कैलगुंवा थना बानपुर जनपद ललितपुर  2. श्रीमती शीला पत्नी जसरथ उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम डबिया थाना पिछोर जनपद शिवपुरी म0प्र0 को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 29.05.2024 को छपरट पुल के बहद ग्राम छपरट पास थाना महरौनी से गिरफ्तार कर मु.अ.सं.-142/24 धारा- 116 IPC सपठित धारा 364 ए, 419 IPC में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।

*घटना का विवरण-*  वादिया (अपहृत की पत्नी) द्वारा दिनांक दिनांक 26.05.2024 को अपने पति के नही मिलने की सूचना के सम्बन्ध में थाने पर सूचना दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाने पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी पुनः अपहर्त के भाई द्वारा सूचना दी गयी थी कि अपहर्त के लिये 10 लाख रूपये की मांग करने व न देने पर उसकी हत्या के सम्बन्ध में पर्ची भेजी गयी है व उसके मोबाईल फ़ोन पर कॉल करके १० लाख़ पैसा मँगा गाया हैं
सूचना के आधार पर थाना महरौनी में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया अभियुक्त की बरमदगी व घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी महरौनी के पर्यवेक्षण में चार टीमे एसओजी, सर्विलांस, साइबर व  थाना स्तर से गठित की गयी है । अपहर्त के मोबाइल का सर्विलांस के माध्यम से विश्लेशण किया गया । पुलिस द्वारा म0प्र0 के कई जिलों में दबिश दी गयी थी । साइबर , सर्विलांस व धरातलीय सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा अभियुक्त मक्खन रजक  को स्वयं के  अपहरण की साजिश रचने बहन को षड़यंत्र में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।
*पूछतांछ का विवरण-* अभियुक्त माखन द्वारा पूछताछ में बताया कि साहब मैं पिछले 20 वर्षों से अपनी ससुराल ग्राम कैलगुंवा में रह रहा हूँ । मेरे ससुर ने मेरे नाम पर 2 एकड़ जमीन कर दी थी जिसमें में खेती करता हूँ । मेरे ससुर से मेरा विवाद हो गया था जिसके कारण में ठेकेदारी का काम कर रहा था । मैं पिछले 1 महिने से अपनी किडनैपिंग की प्लानिंग कर रहा था जिसमें मैने अपनी बहन को शामिल किया था । दिनांक 24.05.2024 को मैं महरौनी से यह कहकर की दूसरी साईट पर काम देखने जा रहा हू और चला गया था और अपना मोबाइल बन्द कर लिया था और अपने परिवार के भी संपर्क में नही था । मेरी बहन ने मुझे नया फोन व सिम दे दी थी । फिर मैने दिनांक 28.05.2024 को एक लेटर लिखवाकर जिसमें 10 लाख रूपये की मांग की गयी थी ओर न देने पर अपहरण कर्ताओं के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी थी और उसमे अपने साइन कर दिये थे ताकि घर वालो के लगे कि मेरा अपहरण हो गया है फिर रात के अँधेरे में उसे अपने घर के दरवाजे पर चिपका दिया था जिससे वह घर वालो को दिख जाये । इसके बाद सुबह फोन करके काल पर 10 लाख रूपये की मांग की थी और नही देने पर हत्या कर देने की बात कही थी । मैने भी फोन पर बात की थी जिससे घर वालो को लगे की मैं अपहरणकर्ताओं के कब्जे में हूँ। 10 लाख रूपये बड़ी रकम है इसलिये मैने 2 से 4 जून  के बीच रूपयों को सुकवा डुकवा क्षेत्र में लाने की बात अपने ससुर व भाई को लाने को कहा था । मुझे पता था कि इतने रूपये जमीन व घर आदि बेचकर इकठ्ठा करने में 3 से 4 दिन लग जायेगे   मुझे भरोसा था कि मेरे भाई और ससुर अपनी ज़मीन बेचकर और कर्ज़ लेकर मुझें बचा लेंगे मैं और रूपये मिलने पर मैं दूसरी जगह घर बनवाकर बस जाऊंगा । साहब मुझसे गलती हो गयी मेरे द्वारा कई महिनो के आपराधिक षड़यंत्र को आप लोगो ने पकड़ लिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-*
1. माखन उर्फ मक्खन रजक पुत्र चन्ने उर्फ जसरथ धोबी नि0 ग्राम सेरवांस थाना तालबेहट  जनपद ललितपुर उम्र करीब 39 वर्ष हाल नि0 ग्राम कैलगुंवा थाना बानपुर जनपद ललितपुर
2. श्रीमती शिला पत्नी जसरथ उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम डबिया थाना पिछोर जनपद शिवपुरी म0प्र0
*बरामदगी का विवरण-*
अभि0 माखन के कब्जे से दो अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी व जियो भारत कम्पनी के बरामद।*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र मिश्र थाना महरौनी ।                                              1.उ0नि0 राहुल राठौर (SOG प्रभारी)
2.निरीक्षक  उदयवीर थाना महरौनी                                                             2.हे0कां0 शिववीर सिंह (SOG टीम)
3.उ.नि. अंकित कौशिक चौकी प्रभारी खितवांस थाना महरौनी ।                           3. हे0कां0 स्वेदश  SOG
4.उ.नि. अरूण कुमार तिवारी थाना महरौनी ।                                                    4. हे0कां0 योगेन्द्र सिंह SOG
5.उ0नि0 साबिर अली थाना महरौनी                                                               5. हे0कां0 शीलेन्द्र सिंह SOG
6.कां0 मोहित थाना महरौनी                                                                          6.हे0कां0 अभय प्रताप सिंह SOG
7.म0कां0 कृष्णा थाना महरौनी                                                                       7.हे0का0 दीपक दुबे SOG
साइबर थाना टीम-                                                                                   सर्विलांस टीम
1.निरीक्षक मुनेश भारती प्रभारी साइबर थाना                                                     1.उ0नि0 कुलदीप राणा प्रभारी सर्विलांस
2.निरीक्षक सावेज साइबर थाना ललितपुर                                                         2. हे0कां0 प्रशान्त
3.कां0 पवन साइबर थाना                                                                             3.का0 रोहित
4.कां0 मो0 आमिर

अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000/- रू की धनराशि से पुरूष्कृत कर प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ।

Leave a Comment