नर्मदापुरम से राजेन्द्र धाकड़ की रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव की मतगणना को 6 दिन शेष बचे है। 4 जून की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। जिसे लेकर आज बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरण सिंह ने शासकीय आईटीआई कॉलेज पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मचारियों,मतगणना अभिकर्ता एवं अभ्यर्थियों के प्रवेश,वाहन पार्किंग व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्ष भी देखे। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों को भी देखा। मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। सीसीटीवी के माध्यम से कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा।