Follow Us

सोलनकसौली के आर 53 जंगल बुधवार से लगी भीषण आग

ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल

,जिला सोलनकसौली के आर 53 जंगल बुधवार से लगी भीषण आग ने कसौली वायु सेना के एरिया के चारों से घिरता देख चंडीगढ़ से आग भुझाने के लिए हेलीकॉप्टर को बुलाया गया ।हेलीकॉप्टर ने सूरजपुर कौशल्या डेम से पानी लाकर वायु सेना के एरिया में लगी आग पर बौछारें की किन्तु अंधेरे होने के कारण हेलीकॉप्टर को वापिस जाना पड़ा । बता दें कि बुधवार को सुबह करीब 7 बजे कसौली के वायु सेना साथ लगते आर 53 जंगल में अचानक भीषण आग लग गई जिसको बुझाने के लिए वन विभाग व वायु सेना की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया गया ।अग्निशमन विभाग को भी इस आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया परन्तु तेज हवा चलने के कारण आग बेकाबू हो गई और देखते ही देखते भीषण आग कसौली की पूरी पहाड़ी पर फैल गई  है गुरुवार सुबह तक आग लगभग 4 किलोमीटर एरिया आग ने अपनी चपेट में ले लिया है । पहाड़ी पर हरि का खिल बसे गांव में पशु चारा भी आग की भेंट चढ़ गया और यहां के लोगों कोअपने घरों को आग की लपटों बचाने के लिए पूरी रात भर  आग बुझाने में लगा रहना पड़ा है ।  आग के भीषण तांडव ने वन संपदा को कई लाखों रुपये की चपत लगा दी है । उधर बेकाबू आग को वन विभाग की टीम बुझाने में लगी हुई है ।

Leave a Comment