Follow Us

मिथुन चक्रवर्ती: मिथुन चक्रवर्ती की वोटिंग को लेकर उत्साह!

कौशिक नाग-कोलकाता मिथुन चक्रवर्ती: मिथुन चक्रवर्ती की वोटिंग को लेकर उत्साह! मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश? ‘महागुरु’ ने खोला मुंह सातवें और आखिरी दौर की वोटिंग में मिथुन चक्रवर्ती ने बेलगछिया बूथ पर वोट डाला. और वहाँ उत्साह का पारा चढ़ गया। कथित तौर पर तृणमूल ने मिथुन को घेरकर चोर-चोर का नारा लगाना शुरू कर दिया. विरोध भी शुरू हो गया. तृणमूल का आरोप है कि मिथुन लाइन में खड़े होकर वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं. हालाँकि, महागुरु ने आरोपों से इनकार किया। मिथुन चक्रवर्ती ने नॉर्थ कोलकाता सेंटर के बूथ नंबर 168/248 पर वोट डाला. तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आरोप है कि वोटिंग के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने ‘चोर-चोर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. उत्तर मध्य कोलकाता के बेलगछिया के दत्तबागान 22 इलाके में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई है. दौर का मतदान है. राजनीतिक हलकों का कहना है कि यह प्रकरण इस साल के चुनाव का सबसे हाई वोल्टेज है। सातवें चरण में उत्तरी कोलकाता, दक्षिणी कोलकाता, जादवपुर, जॉयनगर, बशीरहाट, बारासात, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, दमदम में मतदान। कुल 9 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा.सातवें चरण में देश के आठ राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किस्मत की परीक्षा 1 जून को. वह उत्तर प्रदेश के हेवीवेट केंद्र वाराणसी में पद्म उम्मीदवार हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत भी इसी दिन अपनी किस्मत आजमाएंगी. बंगाल की बात करें तो सबकी नजर डायमंड हार्बर पर है. क्योंकि वहां पर तृणमूल उम्मीदवार के महासचिव अभिषेक बनर्जी हैं.

Leave a Comment