Follow Us

नो तपा में 9 दिन तक सूर्य तपस्या 02 जून 24 रविवार शाम 05 बजे संतों के सानिध्य में समापन समारोह

नो तपा में 9 दिन तक सूर्य तपस्या 02 जून 24 रविवार शाम 05 बजे संतों के सानिध्य में समापन समारोह आयोजित हुआ श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नारलाई नाडोल मेगा हाइवे रोड देसूरी के प्रांगण में 25 मई 24 से 02 जून 24 तक योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज पहाड़ी के चटान पर 69 वर्ष की आयु में भीषण गर्मी में सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक सूर्य तपस्या कर सूर्य देव इंद्र देव शिव बाबा से प्रार्थना कर देश प्रदेश में सुख शांति खुशहाली अच्छी वर्षा विश्व मंगल कल्याण की कामना की गई शिव बाबा की शक्ती से सूर्य तपस्या की यहां प्राकृतिक प्राचीन शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्त आते हैं योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज ने बताया कि भारत ऋषि मूनियों का देश है और राजस्थान तो संतों की तपो भूमि रही है संतों के तप साधना से ही यह संसार रूपी सागर चल रहा है संतों को अपनी तपस्या साधना को कायम रखना चाहिए नो तपा समापन के अवसर पर पधारे हुए सभी संतों का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया संत सानिध्य गोड़वाड़ संत मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरी महाराज भरत गेहलोत कोसेलाव बिलियाजी देसूरी, मंडल प्रचार मंत्री नरेश नाथ महाराज दांतीवाड़ा, चेतननाथ महाराज पनोता, मोड़ानाथ महाराज आना, आशाराम केनपुरा, बाबुलाल मेवाड़ा अध्यक्ष मुक्तेश्वर महादेव गौ सेवा समिती, सुरेश देवड़ा निपल, धीसाराम देवड़ा, महेंद्र सिंह चौहान, भरत चौहान, प्रहलाद चौहान, किशन कुमार, पुखराज मारू, भारत सिंह, ढलाराम सवांचा, जीतू माली, जेकिशन स्नेही, ललित चौहान, समस्त भक्तजनों के लिए शीतल जलपान की व्यवस्था की गई सैकड़ों भक्त गण नागरिक मौजूद रहे प्राकृतिक प्राचीन शिवलिंग के भक्तों ने दर्शन कर देश प्रदेश में सुख शांति खुशहाली की कामना की गई

 

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत 9784915665

Leave a Comment