बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट
मामला जनपद बांदा के अंतर्गत विकासखंड कमासिन के ग्राम पंचायत परसौली रोड का है जो की बेर्रावं से 5 किलोमीटर कई वर्षों के बाद नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ है मगर उसमें भी खाना पूर्ति की जा रही क्योंकि बेर्रावं से लगभग 3 किलोमीटर रोड बनकर तैयार भी हो गया है मगर देखा जाए तो अभी से ही रोड दबना शुरू हो गई है क्योंकि अभी तो बरसात का महीना बाकी है जैसे ही बारिश शुरू होगी किनारे पड़ी मिट्टी और दबेगी देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह रोड साल भर भी चल जाए तो बहुत बड़ी बात है बल्कि रिश्वत देकर ठेकेदार अपना टेंडर जरूर पास करवा लेंगे परंतु राहगीरों को फिर वही दिन देखना पड़ेगा। वहां पर देखा जाए तो मासूम बच्चों तथा किशोर अवस्था में लगे बाल मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं रहते मानक के अनुसार मैटेरियल नहीं डाला जा रहा है अब देखना है कि इन कमीशन खोरों पर कब शिकंजा डाला जाएगा या फिर दो महीने बाद फिर से ग्रामीणो को फिर से वही दुर्दशा झेलनी पड़ेगी।