
लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
*क्षत्रिय समाज के द्वारा महाराणा प्रताप और छत्रसाल शिवाजी महाराज की जयंती मनाने के लिए तैयार की गई रूपरेखा*
कटनी /आगामी नौ जून को क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित किये जाने वाले वाले सिरोमणि महाराणा प्रताप और वीर छत्रसाल शिवाजी महराज की जयंती कार्यक्रम को जिले में उत्साह पूर्वक मनाने हेतु एक ठोस रूप रेखा तैयार करने के उदेश्य से, गत दिवस स्थानीय ऑर्डनेस फैक्ट्री स्थित राम मंदिर में समाज के प्रबुद्ध जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक समाज के संरक्षक अभिलाष गौतम की अगुआई में आयोजित हुई.बैठक में पधारे स्वजातीय क्षत्रियों ने सर्व सम्मति से उक्त आयोजित बैठक में निर्णय लिए कि, जिले के सभी क्षत्रिय समाज के लोग सर्व प्रथम महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 43, झिंझरी तिराहे में अपरान्ह 3 बजे उपस्थित होकर तिराहे का नामकरण, पूजा अर्चना सहित महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का संकेतात्मक अनावरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रबुद्ध जनों के उदगार रूपी कार्यक्रम के आयोजन में समाज के गणमान्य लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जावे. जानकारी देते हुये समाज के वरिष्ठ प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत ने जिले के सभी स्वजातीय बंधु-बांधवों और महिला सशक्तिकरण से समाज को एक बैनर तले इकत्र करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने सहित समाज में एकता का एक अच्छा सन्देश देने हेतु अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील किये हैं.उपस्थित जनों ने हो रहे कार्यक्रम में स्वजातीय जनों से मुक्तहस्त अपने समर्थ के अनुसार आर्थिक सहयोग प्रदान करने की भी अपील किये हैं.बैठक में भाग लेने वालों में क्षत्रिय समाज के हित संरक्षण से जुड़े सभी संगठनों के प्रमुख्य जनों की भरपूर उपस्थिति रही