Follow Us

खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जंगलों के अंदर पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं

देवास जिले के कन्नौज खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जंगलों के अंदर पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं होने से नदी नालों के सूखने से क्षेत्र के जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए अन्यत्र निकालकर पहुंच रहे हैं ऐसा ही एक मामला गत दिनों कन्नौद रेंज के कीलोदा पी में चल रहे नर्मदा पाइप लाइन में गत रविवार को मादा तेंदुआ अपने शावको के साथ थी तब से ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम सतत निगरानी में लगी हुई मादा तेंदुआ को बाहर लाने के कई तरह के जतन विभाग के द्वारा किए गए थे तेंदुए को पिंजरे में लाने के लिए बकरा बांदा गया था संभवतया दिनांक 02 जून रात्रि 8.25 से 03 जून रात्रि 3.25 के मध्य मादा तेंदुआ अपने बच्चो को लेकर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर चली गई हे वन विभाग के द्वारा लगाए गए कमरे में दिखाई दे रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ
खातेगांव से राजेश माल्या की रिपोर्ट

Leave a Comment