
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
गया पुलिस की त्वरित बड़ी कार्रवाई,5 देशी थरनैट तथा 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
दिनांक 2/3.6.2024 को रात्रि में मुफस्सिल थाना को गास्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली की सीता कुंड पूल के पास चार पांच लड़के दो मोटर साइकिल से कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सत्यापन एवम आवश्यक कार्रवाई हेतु सीता कुंड पूल के पास पहुंचे तो देखे की चार पांच लड़के पुलिस आता देख मोटर साइकिल छोड़ भागने लगा। सशस्त्र बलो द्वारा पीछा करने पर भी पकड़े नहीं गए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
तत्पश्चात मोटर साइकिल का विधिवत तलाशी लेने पर एक मोटर साइकिल से पलास्टिक के थैले में रखे 2 थरनैत दूसरे मोटर साइकिल से थैले में रखे 3 देशी थार्नैत बरामद किया गया।
इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 469/24 दिनांक 03/06/2024 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।