
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
गया संसदीय क्षेत्र से एन डी ए प्रत्याशी जीतन राम मांझी जीते।
आज गया शहर के गया कॉलेज स्थित मतगणना सेंटर में हुए वोटो की गिनती में जीतन राम मांझी चुनाव जीत गए हैं।
जीतन राम मांझी को कूल 494960 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को कूल 393148 मत मिले। इस तरह से जीतन राम मांझी 101812 म तो से विजेता घोषित किए गए। जीत की घोषणा बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। जीत के बाद श्री मांझी के द्वारा कहा गया की यह हमारी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है। गया शहर की जनता को जो हमसे उम्मीद है उसे पूरा करने का कार्य करूंगा। जीत की घोषणा होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गया dr त्याग राजन एस के द्वारा जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।