सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
आज से सोनभद्र जिले के बडोली चौराहा पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत आयोजित निशुल्क पेयजल प्यायु का संचालन इन्फोटेक सैलूशन, नोएडा द्वारा किया गया
भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था ने रसना युक्त एवम सादा ठंडा पानी यात्रियों व गुड राहगीरों को उपलब्ध करवाया गया
आज के कार्यक्रम के आयोजन में
मॉनिटरिंग एजेंसी की देख रेख में एवं इंफ़ोटेक सोल्यूशंस के जिला परियोजना समन्वयक सोनू सैनी, उप जिला समन्वयक अतुल सिंह, तथा टीम के कार्यकता गोलू, सुधीर,रोहित,सुरज आदि का सहयोग रहा
राज्य पेयजल एवम स्वच्छता मिशन लखनऊ से इन्फोटेक सैलुशन द्वारा आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में यात्रियों को जन समुदाय को भीषण गर्मी से राहत दिलाने एवं जल सेवा जन सेवा के इस उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।