
संभाग ब्यूरो -लूनेस्वर पुरी
यह मामला जबलपुर के थाना माढ़ोताल मे एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां पर दो लडकियो मानसी बर्मन ओर साक्षी ठाकुर की दोस्ती ने दुश्मनी का रूप ले लिया है ,वहीँ माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार का कहना है कि दोनों युवतियों में आपसी रंजिश को लेकर एक दूसरे पर चाकू बाजी की । जिसमें दोनों को ही चोटे आई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।।
वही अब सोचने वाली बात यह है कि दोस्त कब दुश्मन बन जाए यह कहां नहीं जा सकता । यह पैसे के लेनदेन के कारण हुआ या किसी अन्य करण से ,यह अभी कुछ कहा नही जा सकता । यह तो जांच का विषय है ।।
मानसी बर्मन ने आरोप लगाया है कि, साक्षी ठाकुर और दो अन्य लड़कियों के साथ मिलकर लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाती हैं और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे येठा करती हैं। ऐसा वीडियो मेरा भी बनाया था जिसे मेने डिलीट करने को बोली तो मुझ पर चाकू से हमला कर दी।
थाना माढ़ोताल प्रभारी- विपिन ताम्रकार
पीड़ित महिला = मानसी बर्मन