Follow Us

राशन कार्ड मे दर्ज हर सदस्य का सत्यापन जरूरी

जिला बरेली से ब्यूरो चीफ दिवाकर सिंह की रिपोर्ट l

राशन कार्ड मे दर्ज हर सदस्य का सत्यापन जरूरी l
बरेली l जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि 30 जून तक जनपद के समस्त राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों की ई-केवाईसी नजदीकी विक्रेता की ईपास मशीन के माध्यम से करायी जानी है l

ऐसे राशन कार्ड जिनका मोबाईल नम्बर उनके राशन कार्ड में सही नहीं दर्ज उनके मुखिया को सम्बन्धित विक्रेता की दुकान पर ई-केवाईसी कराते समय संशोधन का विकल्प प्राप्त होगा, जिसे मोबाईल ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से परिवर्तित करा सकेगें, साथ ही यदि किसी यूनिट का मुखिया से सम्बद्धीकरण सही नहीं तो उनके मुखिया को सम्बन्धित विक्रेता की दुकान पर ई-केवाईसी कराते समय संशोधन का विकल्प प्राप्त होगा जिसे वह अपनी नजदीकी दर दुकान से करा सकेगें एवं राशन कार्ड जो यूनिट ई-केवाईसी से छूटे हुए है उनकी केवाईसी भी करायी जानी है, जिसके विकल्प विक्रेता ई-पास मशीन में उपलब्ध करा दिया गया है, उक्त विकल्प का प्रयोग कर ई-केवाईसी करायी जा सकेगीं।

उन्होंने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त पूर्ती निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के विक्रेताओं की मीटिंग बुला कर उनको शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराये जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें, उपरोक्त ई-केवाईसी हेतु समस्त विकेताओं को निर्देशित करें कि वह अपने ग्रामसभा में प्रचार-प्रसार भी कर दे, ताकि आधिक से अधिक लाभार्थी/यूनिट अपनी ई केवाईसी निर्धारित समयावधि में करा सके।

जो भी कार्डधारक सत्यापन नहीं कराएंगे और कार्यालय के अधिकारियों की जांच में यूनिट गलत मिलेगा तो नाम/यूनिट काट दिया जाएगा

Leave a Comment