Follow Us

जीसान अब्बास के शव ढूंढ़ने में लगी एडीआरफ के टीम

जीसान अब्बास के शव ढूंढ़ने में लगी एडीआरफ के टीम

चमेली झरना को डेंजर जॉन घोषित कर उपायुक्त- गौतम

हज़ारीबाग जैन मंदिर के समीप के निवासी जीसन अब्बास की मौत इचाक प्रखंड के चमेली झरना में बीते दिन गुरुआर को डुबने से मौत हो गयी।सुचना के अनुसार जीसन अपने चार पांच साथियों के साथ रील बनाने के उद्देश्य से आया हुआ था।रील बनाकर नहाने के लिए पानी मे उतरा,गहरे गढ़े में जाने के बाद उसका अता पता नही चला।आज सुबह छः बजे एडीआरफ के टीम शव खंगालने पर लगी।बीते दिन 48 घंटे के बाद शव बरामद नही हो पाया है।इस घटना को लेकर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने जिला प्रसाशन पर गंभीर सवाल खड़ा किया।गौतम कुमार ने कहा कि इससे पुर्व भी कई व्यक्तियों का मौत इस जगह में हो चुका।लेकिन अब तक जिला प्रशाशन डेंजर जॉन घोसित क्यो नही किया? और न ही यहाँ पर किसी प्रकार का चेतावनी का बोर्ड नही लगा।जिला प्रशासन चमेली झरना को बेरिकेडिंग करते हुए चेतावनी का बोर्ड जल्द से जल्द लगाने का काम करे।नही तो इस घटना को लेकर क्षेत्र की जनता बहुत ही मर्माहत है।शव ढूंढेने के दौरान इचाक के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष सिंह,इंस्पेक्टर सहीद राजा एडीआरफ के टीम के साथ मुस्तैनी से मौजुद थे।

Leave a Comment