Follow Us

मटियाबुर्ज में बिहार के चार व्यापारियों से “2.85 लाख की लूट, तीन गिरफ्तार

कौशिक नाग-कोलकाता मटियाबुर्ज में बिहार के चार व्यापारियों से “2.85 लाख की लूट, तीन गिरफ्तार
मटियाबुर्ज थाना अंतर्गत आकरा रोड में शनिवार तड़के चार बजे बदमाशों ने बिहार के चार व्यवसायियों से 2.85 लाख रुपये लूट लिये. मटियाबुर्ज थाना अंतर्गत आकरा रोड में बदमाशों ने बिहार के चार व्यवसायियों से 2.85 लाख रुपये लूट लिये. ये व्यवसायी यहां कपड़ा खरीदने आये थे. हावड़ा स्टेशन से टैक्सी कर मटियाबुर्ज में लगने वाले हाट में जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही बदमाशों ने इन्हें लूट लिया. पीड़ित राम कुमार राय (37) ने मटियाबुर्ज थाने में छिनताई की शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम फरहानुज्जमां अंसारी (23), मोहम्मद गुलाम वारिश उर्फ फैजान अहमद (19) और इस्तिकार अहमद उर्फ साहिल (19) ) बताये गये हैं. तीनों मटियाबुर्ज इलाके के निवासी हैं. इनके पास से एक लाख 2500 रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं. इनका एक साथी अभी भी फरार है. जानकारी के अनुसार, बिहार के वैशाली जिले में स्थित विष्णुपुर कोवाही गांव से चार कपड़ा व्यवसायी रेडिमेड गार्मेंट्स की खरीदारी करने हावड़ा पहुंचे. मटियाबुर्ज में लगने वाले हाट में जाने के लिए हावड़ा स्टेशन से टैक्सी ली. आकरा रोड में चार बदमाशों ने उनकी टैक्सी रोक ली और उन्हें बाहर आने को कहा. गाड़ी से उतरते ही उनकी तलाशी लेने लगे. विरोध करने पर गोली मारने की धमकी देने लगे. इसके चलते व्यवसायी डर गये. इसके बाद बदमाश उनके पास मौजूद कुल 2.85 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. अपराधियों के जाने के बाद व्यवसायी मटियाबुर्ज थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज करायी.घटना को लेकर डीसी (पोर्ट विभाग) हरि कृष्ण पाई ने बताया कि वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से तीन आरोपियों की शिनाख्त कर ली गयी. शनिवार रात को सबसे पहले फरहानुज्जमां अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक लाख 2500 रुपये बरामद किये गये. उसकी निशानदेही पर उसके अन्य दो साथियों मोहम्मद गुलाम और इस्तिकार को भी दबोच लिया गया. चौथा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रविवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. जज ने तीनों को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

Leave a Comment