
मड़ियाहूं नगर वाराणसी रोड सिख धर्म के पांचवे गुरु अर्जन देव जी की शहिद गुरु पर्व के उपलक्ष में प्रसाद वितरण किया गया
आपको बताते चले जौनपुर जनपद मड़ियाहूं नगर वाराणसी रोड सदर गंज में शहिद गुरु की पर्व की उपलक्ष में आज कच्ची लस्सी व घुघनी प्रसाद वितरण किया गया सिख धर्म के पांचवे गुरु अर्जन देव जी को धर्म की रक्षा करने पर मुगल सम्राट जहांगीर द्वारा गरम तवे पर बैठाकर ऊपर से गम रेत डालकर अनेक यातनाएं देकर गुरु महाराज जी को शहिद किया गया धर्म की रक्षा के लिए पांचवे गुरु गुरु अर्जन देव जी की अपनी शहादत दी
समाजसेवी सरदार क्लॉथ स्टोर कवलजीत सिंह गब्बर इंद्रजीत सिंह भगवंत सिंह पुनीत सिंह रिंकू जायसवाल रणजीत सिंह रनजीत सिंह परमजीत सिंह मिर्जापुर रोड अपने दुकान पर शरबत वितरण भी किया तथा अनेक सरदार परिवार सम्मिलित रहा
बाजारों में क्षेत्र के सभी आने जाने वाले लोगों को दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रसाद वितरण किया गया लगभग हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट