जिला ब्यूरो चीफ मुनेन्द्र कोल इंडियन टीवी न्यूज
खबर मैहर जिले के सलैया खेर से
मामला मैंहर जिले के भदनपुर दक्षिण पट्टी सलैया खेर आदिवासी बस्ती से जहां पर ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग 1963 से यहां बसे हुए हैं भीषण जंगल था जब से हम लोग यहां निवास कर रहे हैं हम लोगो की यहां पर तीन पीढ़ी हो गई है और जब हम लोग यहां साफ सफाई करके अपना जीवन यापन करने लगे तो हम लोग को यहां से भगाया जा रहा है ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि यहां का भूतपूर्व पटवारी के द्वारा जब 1972 से लेकर 1975 के बीच में जब पट्टा दिया गया था तब हम लोगों के कब्जे का मुआयना नहीं किया गया था और वह एक कमरे में बैठकर ऐसे ही पट्टा वितरण कर दिया गया था और उसमें भी ज्यादातर पैसे के दाम पर बाहरी लोगों का पटा बना दिया गया था किसी का 16 एकड़ तो किसी का 10 एकड़ ऐसे करके बहरियों का पटा अधिक से अधिक बना दिया गया और ग्राम वासियों का पटा जो बना भी है तो 5 एकड़ से ज्यादा नहीं दिया गया और जो यहां के पुश्तैनी निवासी हैं उन लोगों कम से कम पट्टा दिया गया था इसके बाद जब 2002 में बंटन हुआ उसमें भी से वही कंडीशन रहा अब जो यहां के निवासी हैं वह लोग को यहां से भागने का एक षड्यंत्र रचा जा रहा है इसलिए मैंहर तहसीलदार महोदय एवं कलेक्टर महोदया जी इस मामले को संज्ञान में लेकर भूमाफियाओं के ऊपर कठोर कार्रवाई करें और आपको बताते चलें कि भाजपा सरकार की चल रही नल जल योजना का लाभ कहा जाए तो मैंहर जिले के हर जगह इस योजना के माध्यम से योजना का लाभ दिया गया है लेकिन सलैया खेर में नल जल योजना आखिर क्यों नहीं दिया गया क्यों रखा गया ग्रामीणों को अंधकार में सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के द्वारा भदनपुर दक्षिण पट्टी को गोद में लिया गया है जिस पर सलैया खेर का भी नाम चिन्हित है लेकिन भदनपुर में भी नल जल योजना का लाभ दिया गया तो फिर सलैया खेर को क्यों छोड़ा गया इसलिए सलैया के ग्राम वासियों का मैंहर विधायक माननीय श्रीकांत चतुर्वेदी जी से निवेदन है कि सलैया खैर की नल जल योजना जैसी समस्या को संज्ञान में लेते हुए यहां पर नल जल योजना का लाभ दिलाए