
*विधायक अंबा प्रसाद ने चट्टी पेटो व सोनबरसा में दिलाया नया ट्रांसफार्मर*
Indian TV News हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग केरेडारी- विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सिंदुवारी पंचायत के ग्राम सोनबरसा व केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के चट्टी पेटो दुर्गा मंडप के समीप जले ट्रांसफार्मर को बदलवाकर नया ट्रांसफार्मर दिलाया। गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर बदलवाने व नया ट्रांसफार्मर मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के प्रति आभार जताया।
ट्रांसफार्मर मिलने की खुशी पर आलोक कुमार, रामचंद्र महतो, हरदास राम, भारत राम, जयकरण साहू, रोहन राम, विक्रम, मुकेश, रंजन कुमार, अनिकेत कुमार, विजय राम, कार्तिक कुमार, सुजीत कुमार, तीजन कुमार, रवि पासी, चरकू कुमार, सुरेश साहू, शत्रुघन कुमार, विनय साहू, बबन कुमार, लक्ष्मण साहू, दशरथ साहू, प्रकाश साहू, सुनील साहू, रविंद्र साहू सहित समस्त ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया।