रिपोर्टर विजय कुमार यादव
उमरिया- जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व नगर पालिका परिषद मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर जल संरक्षण नुक्कड़ नाटक आयोजित कर नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक व प्रेरित करने का कार्य किया गया।
नुक्कड़ नाटक के जरिए जल ही जीवन का महत्व समझाते हुए जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें इस मुहिम में सहभागी बनने की शपथ दिलाई गई। युवाओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए लोगों को जल की अहमियत बताई तथा जल के संरक्षण पर जोर दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने संदेश देते कहा कि जल की एक-एक बूंद को बचाना समय की जरूरत है।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा की जल अमूल्य है। इसे व्यर्थ न बहाएं। यदि समय रहते हमने व्यर्थ जल बहाना बंद न किया तो भविष्य में हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने लोगों से जल को व्यर्थ न बहाने का आह्वान किया। उन्होंने बताते हुए कहा कि जंजरा नारे व मूर्ति विसर्जन कुंड के समीप विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं उसे स्थान से 3 किलो पॉलीथिन प्लास्टिक बॉटल इकट्ठा कर नाले को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया गया इस दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन, शिखा बर्मन, रुद्र प्रधान, श्रद्धा बर्मन, राहुल सिंह, सत्यम सेन, शरद तिवारी, वैष्णवी बर्मन, लव कुश बर्मन,अतिव्य रजक ,कुश बर्मन एवं सभी उपस्थित रहे।