कन्नौज समाचार
इंडियन टीवी न्यूज/जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार
घर में अचानक लगी आग से गृहस्ती समेत दो भैंस जली
कन्नौज/तालग्राम के गांव आदुआ में किसान विनोद कुमार के घर अचानक लगी आग से घर का सामान जलकर राख हो गया। दो भैंस भी जल गई उनके भाई प्रेम सिंह भैंसों को बचाने के लिए पहुंचे तो आग से उनके हाथ भी जल गए। विनोद कुमार के घर पर रखे आलू बेचकर आए थे रुपए भी जल गए मौके पर पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने परिवार से मिलकर परिवार को आश्वासन दिया हम आपकी मदद करेंगे उन्होंने उपजिलाधिकारी छिबरामऊ से दूरभाष पर वार्ता की उपजिला अधिकारी ने आश्वासन दिया हम जांच करा कर विनोद कुमार का नुकसान जो हुआ है उसका मुआवजा देंगे भैंसों को बीमा के द्वारा जो मदद होगी वह मदद की जाएगी। नवाब सिंह यादव ने परिवार को भरोसा दिलाया अगर आपको प्रशासन मदद नहीं करता है तो हम उच्च अधिकारियों से मिलकर मदद करेंगे। इस मौके पर राजेश यादव प्रधान अजय यादव पिंटू धर्मेंद्र यादव गोरेलाल यादव आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे