दारू प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत त्रिपंचायत स्तरीय जेबीकेएसएस की बैठक आयोजित हुई। बैठक की

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

जेबीकेएसएस का दारू प्रखंड अंतर्गत त्रिपंचायत स्तरीय बैठक।

दारू प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत त्रिपंचायत स्तरीय जेबीकेएसएस की बैठक आयोजित हुई। बैठक की

अध्यक्षता नरेश सोनी जबकि संचालन बिनोद कुमार साव ने किया। मुख्य तौर पर उपस्थित केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, विनोद कुमार ,बंटी शर्मा ,सत्येंद्र प्रसाद, विक्रम कुमार, सीटू प्रसाद ,पिंटू कुमार ,रिंकू यादव ,रोहित कुमार ,सिराज अंसारी, मोहम्मद अब्बास अंसारी ,अनिकेत कुमार सिंह ,विवेक सिंह, सौरव सिंह, बबलू कुमार ,मजहर हुसैन ,पेमन रविदास ,रणधीर गिरी ,बिट्टू प्रसाद कुशवाहा ,कृष्ण प्रसाद , पप्पू कुमार, प्रदीप महतो, नीरज कुमार, उमेश ठाकुर संग अन्य बंधु भी शामिल थे । बैठक में अनेकों बातो पर विचार विमर्श किया गया। जिस में कमिटी गठन को लेकर और विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा किया गया। 2024 में झारखंड विधानसभा को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रखंड अंतर्गत एक कमिटी भी बनाई गई, जो पूरे प्रखंड में पूरे तिनों पंचायत जा करके टाइगर जयराम महतो की विचार धारा को पहुंचने का काम करने वाले है।

Leave a Comment