सोनो थाना के एस० आई० विशाल कुमार सिंह नेतृत्व में चलाया गया वाहन जांच अभियान।
राज्य बिहार, जिला जमुई, थाना सोनो क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 333 लिपटवा मोड के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, आप कैमरे के माध्यम से वीडियो देख सकते हैं, जांच के दौरान मुख्य रूप से हेलमेट, ओवरलोडिंग, ट्रिपल लोडिंग, आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, एवं सीट बेल्ट आदि का जांच किया गया, जिन लोगों के पास संबंधित कागजात नहीं पाए गए उन लोगों का एस० आई० विशाल कुमार सिंह के द्वारा चालान किया गया। और वाहन स्वामी भी अपना चालान बड़ा विनम्र होकर भरते नजर आए, साथ ही कुछ लोग वाहन जांच को देखकर वापस यू टर्न लेते हुए भी नजर आए, एस० आई० विशाल कुमार सिंह के द्वारा लोगों को हेलमेट, इंश्योरेंस का महत्व बताते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया गया।
रिपोर्टर – सदानंद प्रसाद सिंह, जमुई।