व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
*बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट*
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन इकाई बबेरू के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को 6 सूत्री ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान कराई जाने की मांग किया है
मामला बबेरू तहसील का है जहा बुधवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन इकाई बबेरू के द्वारा नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन बबेरू उप जिलाधिकारी नमन मेहता को सौंपा है। जिसमें नो एंट्री के दौरान भारी माल वाहनों को प्रवेश न दिया जाए, एवं नो एंट्री के स्थान पर सूचना बोर्ड लगाए जाए ,जिससे नो एंट्री पर भारी माल वाहन खड़े हो सके। जिससे दुर्घटना ना हो, ई बैटरी रिक्शा का पंजीयन कराया जाए और ई रिक्शा पर टोकन नंबर डाला जाए ,जिससे नाबालिक बच्चों को चलाने पर रोक लगाई जा सके. नगर व ग्रामीण में पेय जल की गंभीर समस्या है। जगह-जगह पाइपलाइन लीकेज पड़े हैं, उसको ठीक कराया जाए। नाहर की सफाई कराकर नहर चालू कराया जाए जिससे आवारा पेश को पानी मिल सके औगासी रोड मरका रोड के टेंपो स्टैंड को आगे बढ़ाया जाए , जिससे जाम से निजात मिल सके। वहीं कस्बे में जाम की समस्या से निजात दिलाया जाए इस मौके पर श्रीराम गुप्ता,राजेश साहू ,सुधीर अग्रहरि ,श्याम चरण अग्रहरि, बालेंद्र अग्रहरि, देवेंद्र गुप्ता ,सुधीर कुमार तिवारी ,पवन अग्रहरि, विकास गुप्ता, मुकेश मोदनवाल ,मुन्नीलाल तिवारी ,रामनिवास गुप्ता ,सहित आधा सैकड़ा से अधिक व्यापारी मौजूद रहा।