महाराष्ट्र जिला अमरावती से
संवाददाता:- सुशिल बहिरे
ट्रु स्माइल फाउंडेशन चिखलदरा की ओर से मेलघाट के १० वी और १२ वी के छात्र-छात्राओं को एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया एवं कपड़ों का वितरण किया गया
” ट्रु स्माइल फाउंडेशन ” चिखलदरा की ओर से मेलघाट क्षेत्र के ग्राम आमझरी , टेटु और खटकाली के कक्षा १० वी और १२ वी के गूणवंत उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तथा उन्हें भावी शिक्षा , करिअर काउंसलिंग , परसनॅलीटी डेवलपमेंट, व्यसन मुक्ति, वैयक्तिक स्वच्छता इन विषयों पर मार्गदर्शन किया गया।
मेलघाट आदिवासी पीछडा इलाका समझे जाने वाले क्षेत्र के छात्र-छात्राएं भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में ऊंची उड़ान भर रहे हैं , हर क्षेत्रों में आगे बढ़ रहें हैं।
इस बात की सराहना करने हेतु ” ट्रु स्माइल फाउंडेशन ” की संस्थापिका मॅरीना डॅनियल इन्होंने गुणवंत छात्र-छात्राओं को एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया साथ ही शिक्षा संबंधी जानकारी और सामग्री जैसे पेन , पेंसिल, नोटबुक, क्रेयॉन इ. का वितरण किया गया ।
साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे की शीक्षा प्राप्त करने हेतू प्रोत्साहित किया गया।
इन ग्रामीण इलाकों में १० वी और १२ वी के बाद खास कर लड़कीयों की कम उम्र में शादी कर दी जाती हैं और आगे की शीक्षा से वे लोग वंचित रहे जाते हैं। इस लिए इन लड़कियों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने और अपने अधिकारों को जानने के लिए मार्गदर्शन किया गया।
उसी तरहां ग्राम खटकाली में जरूरतमंद महिलाओं , बच्चों एवं पुरुषो के बीच कपड़ों एवं बीस्किट्स का वितरण भी किया गया ।
ट्रु स्माइल फाउंडेशन इसका यही उद्देश्य हैं कि समाज के वंचित लोगों तक पहुंच कर सेवा कार्य करें तथा जरूरतमंदों को मदत कर उन्हें उनकी खुशीयों तक पहुंचाकर उनके चहरे पर सच्ची मूस्कान ला सके ।
मेलघाट चिखलदरा क्षेत्र में पीछले ४ वर्षों से ट्रु स्माइल फाउंडेशन सेवा कार्य कर रही हैं।
इस उपक्रम हेतु ट्रु स्माइल फाउंडेशन की संस्थापिका मॅरीना डॅनियल, उपाध्यक्ष विल्सन डॅनियल, ग्राम आमझरी के सरपंच सारिका जांबू उपसरपंच वासुदेव हेकडे , अलीशा बेलसरे , एरियल डॅनियल, निता डॅनियल, डॉरिस तिमोथी , एशली तिमोथी एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।
महाराष्ट्र.जिला अमरावती- संवाददाता सुशिल बहिरे