नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग के सभी पोस्ट आफिस मांगते है आधार कार्ड पत्र भेजने वालो से और पोस्ट आफिस मे नहीं है दस रूपया का पोस्टल आर्डर को लेकर भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच ने माग पत्र भेजा
चितरंजन प्रसाद गुप्ता सक्रिय आर टीआई कार्यकर्ता सह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच
दिनांक 19/6/24 को महामहिम राष्ट्रपति भारत, माननीय प्रधान मंत्री भारत सरकार, राज्यपाल झारखंड मुख्य सचिव झारखंड उपायुक्त हजारीबाग को दिया मांग पत्र दिया है – इस मांग पत्र मे आम जनता यदि पोस्ट आफिस मे किसी अधिकारी के नाम से या राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री , पुलिस महानिदेशक या पुलिस अधीक्षक को अन्य के नाम से पत्र स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री करने के क्रम मे आधार कार्ड स्व: अधिप्रमाणित लेकर ही किया जाता है यह कार्य आधार कार्ड नियम के विपरीत कार्य है आधार कार्ड दुरूपयोग का मामला है क्योकि आधार कार्ड को अति गोपनीय दस्तावेज माना गया है इसलिए आधार कार्ड दुरूपयोग का मालमा को लेकर जुर्माना पोस्ट आफिस पर लगाया जाए
और हजारीबाग पोस्ट आफिस मे दस रूपया का भारतीय पोस्टल आर्डर नही मिल रहा है इससे सूचनाधिकार अधिनियम से सूचना माॅगंने मे शुल्क भुगतान करने मे समस्या उत्पन्न हो गया है इसे सरलतापूर्वक पोस्ट आफिस हजारीबाग उपलब्ध करवाया जाए।