
शहडोल संभाग कमिश्नर ने युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता में युवा टीम का योगदान सराहनीय – कमिश्नर बीएस जामोद
शहडोल- कमिश्नर बीएस जामोद ने शहडोल संभाग भर में आयोजित समर कैंप व युवा टीम उमरिया के द्वारा पूर्ण निष्ठा के साथ अतिरिक्त समर कैंप आयोजित करने व विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने युवा टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र कमिश्नर कार्यालय परिसर शहडोल में युवाओं देकर सम्मानित किया।
कमिश्नर बीएस जामोद ने हिमांशु तिवारी और उनकी युवा टीम की सराहना करते हुए कहा कि आपके प्रयास न केवल सराहना अथवा लोगों को जागरूक करने वाले होते हैं।उन्होंने कहा कि युवा टीम के द्वारा शासन के साथ मिलकर शासन की हर अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए हर एक अभियान को सफल बनाने योगदान प्रदान करते हैं।
कमिश्नर शहडोल संभाग ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में भी युवा टीम की अहम भूमिका रही अथवा स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, सिकल सेल जागरूकता, बाल विवाह, बाल संरक्षण, बाल मजदूरी जागरूकता व आदि अभियान सराहनीय रहते हैं। युवा टीम के संयोजक हिमांशु तिवारी ने कमिश्नर को अद्भुत करते हुए बताया कि बरसात के मौसम आरंभ होते ही युवा टीम उमरिया के द्वारा 3000 पौधेरोपण अभियान का लक्ष्य लिया गया है।
कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरत और हरा-भरा बनाए रखने के लिए कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।
कमिश्नर ने युवा टीम द्वारा आयोजित समर कैंप की सराहना करते हुए कहा में इस तरह के आयोजन से बच्चों का मानसिक विकास होता है। उनके भीतर उत्साहवर्धन होता है। समर कैंप के आयोजन से छात्रों में चिंतन, कौशल और सृजनात्मकता का विकास होता है। इसी प्रकार अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेशमा श्याम शर्मा, पर्यावरण मित्र खुशी सेन, शिखा बर्मन, श्रीराम तिवारी, राहुल सिंह, शिक्षा शर्मा, संजीवनी पटेल उपस्थित रहे।