नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
इचाक के जनता ने एकजुटता का परिचय देकर गलत को सरे आम नाकारा, इस तरह की घटना से सारे जनता है नाराज़ : अशोक कपरदार
इचाक प्रखंड के अंतर्गत ग्राम परासी समशान घाट में दो व्यक्तियों की शव जले मिलने से सनसनी मची हुई थी कई तरह के लोग चर्चाएं कर रहे थे आज उसकी खुलाशा हुई । आजमगढ़ के रहने वाली पूजा ने प्रेम प्रसंग के तहत इचाक कुरह निवासी मुनीश्वर मेहता के पुत्र राहुल के साथ शादी संपन्न की थी। पूजा मायके से अपनी ससुराल इचाक कुराह पहुंची, यहां ससुराल वाले उसे बहु ना मान कर इनकार करने लगे इसी बात को लेकर ससुराल में अन बन भी हो गई थी। राहुल अपनी पत्नी के साथ इचाक परासी में रहने लगा अपने जीविका उपार्जन के लिए कोचिंग चलाने लगा, उसके पढ़ाई पर छात्र छात्राएं काफी प्रसन्न थे कोचिंग बहुत अच्छा चल रहा था। कभी पूजा और राहुल सोचें भी नही थे की परिवार से अलग रहने के बाद भी जीवन से हाथ धोना पड़ेगा परंतु ऐसा ही हुआ । आज से पांच दिन पूर्व, पूजा और राहुल की हत्या कर दी गई, हत्या के बाद शव को जला दिया गया। आज 21 जून 2024 को पूजा के पिता, जीजा, बहन, भाई इचाक थाना पहुंचे और लिखित आवेदन दिया । इचाक के लोगो ने पूजा और राहुल के मृत्यु पर काफी दुख व्यक्त किया और बाजार को भी दिन भर बंद रखा। हत्या के पीछे राहुल के परिवार ही है, पूजा का जन्म स्थान आजमगढ़ था और उनकी मृत्यु इचाक में हुई। यह इचाक के लिए काफी दर्दनायक और सर्मनायक बात है । अभियुक्त गिरफ्तार हो गए है और आगे की परिक्रिया जारी है । प्रशासन की कार्यवाही सहरानीय रही। इचाक के जनता ने एकजुटता का परिचय देकर गलत को सरे आम नाकारा, इस तरह की घटना से सारे जनता है नाराज़।