एहतियातन सघन चैकिंग का दिखा नतीजा, तीन लाख कैश बरामद

एहतियातन सघन चैकिंग का दिखा नतीजा, तीन लाख कैश बरामद
मंगलौर उपचुनाव को लेकर सतर्क स्थिति में है

 

हरिद्वार पुलिस
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लगातार की जा रही है चैकिंग
कैश के संबंध में संतोषजनक जवाब न दे पाने पर कैश किया गया सीज
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विधानसभा उपचुनाव मंगलौर में लागू आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सघन चेकिंग के संबंध में दिए गए आदेश के क्रम में पुलिस टीम ने आज मोहम्मदपुर झाल मंगलौर में चैकिंग के दौरान बागपत निवासी व्यक्ति से ₹300000 कैश बरामद किया।

इतनी अधिक मात्रा में कैश रखने का कोई संतोषजनक जवाब न दे पाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर उक्त कैश को कब्जे पुलिस लिया गया एवं अन्य कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

जिला हरिद्वार उत्तराखंड

 

संवाददाता मौ शहजान मलिक

Leave a Comment