5 दिन,194 चालान 4 लाख 41 हजार 500 रुपए से ज्यादा सरकार को राजस्व का लाभ

5 दिन,194 चालान 4 लाख 41 हजार 500 रुपए से ज्यादा सरकार को राजस्व का लाभ*

*🔷थाना तीतरों क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों मे मची खलबली*

*🔷थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में तीतरों पुलिस ने 20 एवम 21 जून के वाहन चेकिंग अभियान में 91 संदिग्ध वाहनों के चालान कर वसूला 263,500 रूपए सम्मन शुल्क*

*🔷5 दिनो‌ के‌ अंदर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने अपनी टीम के सहयोग से 194 चालान कर वसूला 441,500 रूपए से अधिक का सम्मन शुल्क*

*🔷सख्त हिदायत के साथ साथ 7 हूटर वाली कारो से हूटर निकलवाए गए,ब्लेक फिल्म उतरवाई गई,बुलेट मोटर साइकिल को सीज किया गया,ट्रकों पर लगे प्रेशर म्यूजिक हार्न निकलवाए गए,किए धड़ाधड़ चालान*

*सहारनपुर*/
सख्त हिदायत देते हुए 7 हुटर वाले चार पहिया वाहनों से हुटर निकलवाए गए,ब्लेक फिल्म उतरवाई गई,पटाखे छोड लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न करने वाली बुलेट मोटर साईकिल को सीज किया गया,ट्रकों पर लगे म्यूजिक प्रेशर हार्न निकलवाकर किए धड़ाधड़ चालान।जी हां हम बात कर रहे हैं,थाना तीतरों क्षेत्र मे 5 दिनों से लगातार जारी वाहन चेकिंग अभियान की,जहां के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 7 हूटर वाली कारों,ट्रको सहित 194 वाहनों के चालान किए,जिनमें पटाखा छोड़ने वाली बुलेट मोटर साइकिले भी शामिल हैं।पांच दिन में किए 194 चालान,वसूला 4 लाख 41 हजार 500 रूपए से अधिक का सम्मन शुल्क।बता दे,कि 5 दिन से लगातार थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान में लगे हुए है ,और कल देर रात तक उन्होंने लगभग 194 वाहनों के चालान किए,जिनसे चार लाख रूपए से अधिक का सरकार को राजस्व का फायदा भी पंहुचाया।जून 2024 को थाना तीतरों क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर 7 संदिग्ध चार पहिया वाहनो से हूटर निकलवाए गए,काली फिल्म हटवाई गई,और यही नहीं ट्रकों पर लगे म्यूजिक प्रेशर हार्न भी हटवाकर धड़ाधड़ चालान किए गये,जबकि पटाखा छोड़ने वाली एक बुलेट मोटर साइकिल को भी तुरंत सीज किया गया।जबकि इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने ही जून 2024 को ही एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए तीतरों क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की,जिसमें अनगिनत दुपहिया व चारपहिया संदिग्ध वाहनों के चालान कर वसूला लाखों रूपए का सम्मन शुल्क।जिसमें हूटर लगी कारे, दुपहिया वाहन,पटाखा छोड़ने वाली बुलेट,म्यूजिक प्रेशर लगे हार्न वाले ट्रक भी शामिल हैं।पांच दिन के इस वाहन चेकिंग अभियान में तीतरों पुलिस ने 194 चालान कर 441,500 रूपए से अधिक का सम्मन शुल्क भी वसूला गया।पुलिस की इस तेज तर्रार कार्रवाई से वाहन चालकों मे भारी हड़कंप मचा रहा।जबकि एक बार फिर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का कहना है,कि सभी वाहन चलाने वाले यातायात नियमों का पालन करें,हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाए,तीन सवारी बिठाकर वाहन कभी ना चलाए,इस वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे तथा नाबालिग बच्चे ड्राइविंग से दूर रहें।आपको यह भी बता दें,कि तीतरों पुलिस ने 20 एवम 21 जून के संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान में 91 छोटे बड़े वाहनों के चालान कर वसूला 263,500 रूपए का सम्मन शुल्क।

*✍️ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment