
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
कांग्रेस से निष्कासन के बाद अमीन खान ने कहा कि मैं निष्कासन को जातिवाद और पक्षपात की नजर से देखता हूं।
बाड़मेर। रविंद्र भाटी के लोकसभा चुनाव हारने पर अमीन खान के कहा कि रविंद्र को ज्यादा वोट नहीं मिले। हर गांव घूमते, लोगों से हाथा जोड़ी करते और लोगों को समझाते तो वह जीत भी जाते। मैं तो 20 दिन चुनावों के वक्त बाहर था। हां, वो अच्छा लड़का है, पढ़ा लिखा है और साधारण परिवार से हैं, कोई पूंजीपतियों का नहीं है।
भाटी की तारीफ करते हुए अमीन खान ने कहा कि उसके साथ कोई नहीं था। एक अकेला लड़का लोकसभा जैसे बड़े चुनाव में अगर 6 लाख वोट लाया है तो मैं इसे उसकी जीत मानता हूं।
कांग्रेस से निष्कासन के सवाल पर अमीन खान ने कहा कि मैं निष्कासन को जातिवाद और पक्षपात की नजर से देखता हूं।