G-2P164PXPE3

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाया गया नशा मुक्ति जन चेतना अभियान

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908

मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

*पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाया गया नशा मुक्ति जन चेतना अभियान, अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध की जा रही ताबडतोड कार्यवाही, जागरूकता हेतु आयोजित किए जा रहे शिविर।*
जिले को नशा मुक्ति, जनचेतना अभियान के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से नशा मुक्ति जनचेतना अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत जिले में नशा मुक्ति, जन चेतना के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जारहे है एवं नशे के कारोबारियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है।
*सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने वालों को पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देश पर कार्यवाही :-* नशा मुक्ति जनचेतना अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार औचक भ्रमण किया जा रहा है एवं सार्वजनिक क्षेत्रों को चिन्हित कर उन क्षेत्रों के नशे का सेवन करने वालों के तहत कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। इसी क्रम जिले के विभन्न थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जाकर सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36 (बी) के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया जा रहा है।
*थाना गाडरवारा पुलिस की पकड में अवैध गांजे का कारोबारी :-* अभियान के तहत जिले में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की सूचनाओं को एकत्रित करने हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 21.06.2024 को थाना गाडरवारा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि कुचबंदिया मोहल्ला गाडरवारा अवैध गांजे का व्यापार किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये की संदेही महिला की समक्ष गवाहों के तलाशी लेने पर आरोपिया बबली पति बलराम गोहर (कुचबंदिया) उम्र 36 वर्ष निवासी कुचबंदिया मोहल्ला रानी लक्ष्मीबाई वार्ड, गाडरवारा, थाना गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 6,000 रू. कीमती अवैध मादक पदार्थ 600 ग्राम गाँजा बरामद किया गया।
*अवैध गांजे के कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिकाः-* अति.पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं एसडीओपी, गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी, उप निरीक्षक वर्षा धाकड़,निरीक्षक मनीषा लिल्हारे, प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,वरिष्ठ आरक्षक चेतन, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, दिनेश पटेल, सुजीत बागरी, रामसिंह, आरती राजपूत, नेहा पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
*थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम रामपिपरिया एवं देवाकछार में आयोजित किया गया नशा मुक्ति जनचेतना शिविर :-* नशा मुक्ति जन चेतन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली अंतर्गत ग्रराम रामपिपरिया, देवाकछार में शिविर का आयोजन किया गया एवं आमजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी एवं क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार होने की जानकारी तत्काल पुलिस को देने हेतु समझाईस दी गयी।

Leave a Comment