*नीट परीक्षा धांधली के खिलाफ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा*
*इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी*
हमीरपुर। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में समाजवादी छात्र सभा ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर नीट यूजी 2024 परीक्षा की प्रक्रिया की सीबीआई जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान के नेतृत्व में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम को सौंपा। ज्ञापन में नीट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने की मांग करते हुए जांच सीबीआई से कराने तथा परीक्षा की आयोजक राष्ट्रीय एजेंसी एनटीए के साथ दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर शिवहरे, माया बाल्मिकी, सुरेंद्र सिंह लोधी, सोनिया सोनी, सबीना खातून, मुन्नीलाल निषाद, शिव गोपाल यादव, अमन, शैलेंद्र सिंह, सरफरोश, पवन, सौरभ, प्रमोद कुमार, दीपक, चंद्रपाल, लोकेंद्र, तरबेज खान, दीपक वर्मा, रवि यादव, रण बहादुर, ओमप्रकाश वारसी, जितेंद्र यादव आदि सपाई मौजूद रहे।