
*छबील लगाकर श्रद्धालुओं को पीलाया मीठा शरबत*
बेहट! भीषण गर्मी को देखते हुए ग्राम अलीपुर भागुवाला मे छबील लगाकर सिद्ध पीठ श्री शाकंभरी देवी दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को मीठा शरबत पिलाया गया! गर्मी में मीठा शरबत पीकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और ग्रामीणों का आभार भी प्रकट किया!
रविवार को ग्राम अलीपुर भागूवाला बस स्टैंड पर छबील लगाई गई इस दौरान ग्रामीणों ने सिद्ध पीठ शाकुंभरी देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रोककर मीठा शरबत पिलाया गया! भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर श्रद्धालुओं ने ग्रामीणों का आभार प्रकट किया और कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य है! प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ी सेवा है !इस दौरान डा. नितिन पाल, पवन राणा, महावीर राणा, कामेश्वर राणा, विक्की राणा, छोटा, आशीष राणा, संदीप सैनी, सुरेंद्र राणा, रवन दीप राणा, गोपाल राणा, रिशु पाल, प्रदीप कश्यप, आदि मौजूद रहे!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर।