कांटाफोड़ में लगा नेत्र शिविर
कन्नौद से पत्रकार ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
रविवार ः देवास जिले के कांटा फोड़ पीएससी पर निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया , इस नेत्र शिविर में सभी पात्र लोगों का विशेष ध्यान रख कर नेत्रों का चेकअप करवा या गया , तथा जिन लोगों की नेत्रों में मोतिया बिंद थे,एवं जो पात्र व्यक्ति थे , उन लोगों को मक्सी में ऑपरेशन के लिए भेजा गया व जिन लोगों को नेत्रों में हल्की परेशानियां थी उनको आई ड्रॉप व मेडिसिन देकर उपचार किया गया, इस कैंप में आसपास के गांव से करीब 30 से 40 पेशेंट का उपचार किया गया ,इस अवसर पर डॉ विजय पटेल ,योगेश विश्वकर्मा ,असिस्टेंट विजय भावसार ,शीला एवं भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के महिला जिला अध्यक्ष निशा भट्ट, जिला उपाध्यक्ष सुनीता यादव, दिनेश यादव उपस्थित रहे।