खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना करेली पुलिस को बडी सफलता, लोंगो को अंधेरे में रखकर उनके खाते खुलवाकर एटीएम एवं पास बुक अपने पास रखकर उनके खातों से पैसो का अवैध लेनदेन करने वाले अंतरराजीय गिरोह को पकडने में करेली पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।*
प्रार्थी आशिक खाँ पिता वहीदखाँ उम्र 22 साल निवासी ग्राम अवरिया चौकी निवारी थाना कोतवाली नरसिंहपुर जिला नरसिंहपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया जिसमें आवेदक कि दिनांक 15/04/24 को सुबह करीब 10.00 बजे आमगांव बड़ा में तेन्दूखेड़ा निवासी जितेश खटीक से मेरी जान पहचान हुई थी जितेश खटीक के साथ एक व्यक्ति था जो स्कार्पियो गाड़ी जिसका नंबर HR 19 L 4966 मै बैठा था जिसका नाम दिलीप कुमार नेहरा ,जितेश खटीक ने बताया था और यह भी बताया कि भारत सरकार की एक योजना है जिसमें हम दोनो लोगो के खाता खुलवाते है जिसमें बेरोजगार लोगो को सरकार द्वारा खाते में पैसा भेजा जाता है यदि तुम भी अपना खाता खुलवाते हो तो तुम्हे अभी 5000 रूपये नगद देंगे फिर हर महिने तुम्हारे खाते में पैसा आयेगा तो आवेदक दिनांक 17/04/24 को अपने आधार कार्ड और पेन कार्ड लेकर इनकी गाड़ी में बैठ कर नरसिंहपुर जाकर पहले एच डी एफ सी बैंक में खाता खुलवाया इसके दो तीन दिन बाद बंधन बैंक नरसिंहपुर और फिर तीन चार दिन बाद केनरा बैंक नरसिंहपुर में खाता खुलवाया हर खाता खुलवाने पर इनके द्वारा आवेदक को खाता खुल जाने के बाद जब चैक बुक, ए टी एम मिलता था तो लिफाफा ये दोनो रख कर बदले में आवेदक को 5000 रूपये देते थे साथ ही तुरन्त नई सिम निकलवा कर उस खाते में एड करा देते थे । आरोपी दिलीप कुमार नेहरा एवं जीतेश खटीक द्वारा नरसिंहपुर , गाडरवारा एवं करेली के कई लोगों का बेईमानीपूर्वक पूर्वक बैंक खाता खुलवाकर उसमें खाताधारक की मर्जी के बिना पैसो का लेनदेन करते थे । आरोपियों का नेटवर्क हरियाणा एवं भारत के अन्य प्रांतों में भी फैला हुआ है । आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराधक्र 559/24 धारा 419,420,120 बी भादवि 66(c) IT Act का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
दौरान विवेचना आरोपी दलीप उर्फ दिलीप कुमार पिता प्रेमकुमार नेहरा ( जाट) उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम डिंग मंडी थाना डिंग रोड जिला सिरसा ( हरियाणा ) हाल गल्ला मंडी के पीछे गाडरवारा एवं आरोपी जितेश पिता अशोक खटीक उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र. 8 तेन्दूखेड़ा के भाई सानू उर्फ भूरे पिता अशोक खटीक निवासी वार्ड नंबर 8 तेन्दूखेड़ा थाना तेन्दूखेड़ा जिला नरसिंहपुर से अपराध के संबध में बारिकी से पूछताछ की जिन्होने बताया कि यह बिगत 06 माह से लोगों के खाते खुलबाकर उसमें पैसो का आदान प्रदान करते थे जिसमें आरोपी का एक अन्य साथी विनोद जाट भी शामिल था आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मोबाईल सिम , बैंक पास बुक, एटीएम बरामद किये गये है मामले में सायबर सेल के माध्यम से और जानकारी खंगाली जा रही है उक्त आरोपियों के तार भारत के अन्य शहरों से जुडे हो सकते है । आरोपियों की बैंक डिटेल एवं अन्य खातों की जानकारी प्राप्त कर सूक्ष्मता से अवलोकन किया जा रहा है वर्तमान में उक्त तीनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशिल कस्डटी प्राप्त की गयी है ।
*मुख्य भूमिका-* उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी नरसिंहपुर, श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना करेली, निरीक्षक सुभाष चंद बघेल , उनि अभिषेक जैन, सउनि शिशुपाल चौधरी , प्रधान आरक्षक अनुराग सिहं ,आरक्षक यमन बागरी ,आरक्षक सुदीप बागरी, आरक्षक अभिषेक पटेल , आरक्षक रामशरण उपाध्याय ,सैनिक अमरीश पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।