सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़)
राजेंद्र राठौड़ ने अलवर भाजपा कार्यालय में आयोजित ‘आपातकाल और लोकतंत्र की हत्या’ कार्यक्रम में शिरकत की थी।
राहुल गांधी की गोद में जाकर बैठे कस्वां
अलवर 25 जून। अलवर भाजपा कार्यालय में देश में आपातकाल (25 जून, 1975-21 मार्च, 1977) को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। लोकसभा चुनाव में राजस्थान में पार्टी की सीटें कम होने और सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटने के सवाल पर उन्होंने कहा- टिकट देना, नहीं देना संसदीय बोर्ड तय करता है। टिकट जिसे भी मिलता, वे उसके लिए काम करते। चाहे राहुल कस्वां हो या कोई और…।
राठौड़ ने कहा- बीजेपी ने कस्वां परिवार को 14 बार लोकसभा, विधानसभा, जिला प्रमुख और प्रधान का टिकट दिया। एक बार टिकट नहीं मिला और राहुल गांधी की गोद में जाकर बैठ गए। जिस राहुल गांधी को वे खुद राहुल बाबा बोलते थे। अब उनकी गोद में बैठे हैं। चूरू में हार को मैंने खुद की जिम्मेदारी मानते हुए स्वीकार किया है। रही बात चूरू के कारण अन्य सीट हारने की, तो राहुल कस्वां इतने बड़े नेता नहीं हैं कि उनके कारण पांच-पांच सीट प्रभावित हुई होंगी।