
सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़)
उदयपुर सांसद रावत ने लोकसभा में संस्कृत में शपथ ली
-संस्कृत में शपथ लेने वाले राजस्थान प्रदेश के पहले आदिवासी सांसद
उदयपुर 25 जून।नवनिर्वाचित सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने मंगलवार को लोकसभा में शपथ ली। सांसद रावत ने संस्कृत में शपथ लेकर सभी को चौंका दिया। वे राजस्थान के पहले आदिवासी सांसद हैं, जिन्होंने लोकसभा में संस्कृत में शपथ ली है। उल्लेखनीय है कि दक्षिणी राजस्थान के धरियावद क्षेत्र के चिकलाड़ गांव के निवासी डॉ. मन्नालाल रावत बेहद साधारण कृषक परिवार से हैं। विषम परिस्थितियों में पले मन्नालाल ने अपनी मेहतन व योग्यता के बल पर बीएससी, एमए व पीएचडी की शिक्षा हासिल की। आईएएस की तैयारी के दौरान उनका चयन जिला परिवहन अधिकारी के पद पर हुआ था। तीन माह पूर्व व राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर, जयपुर के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उदयपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में उनके नाम की घोषणा कर दी थी। इसके अगले दिन डॉ. रावत ने अपने पद से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया व चुनाव मैदान में उतर गए । कांग्रेस ने उनके सामने उदयपुर के पूर्व जिला कलेक्टर व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ताराचंद मीना को टिकट दिया था। जिन्हें डॉ. मन्नालाल रावत ने 2 लाख 61 हजार 608 मतों से पराजित किया।