
*शहर के मुख्य नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए -*
कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा नगर एवं नगर के समीप बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा खोजनपुर में नर्मदा नदी के बैक वाटर के कारण शहर के अंदर जिन क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनती हैं वहां का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने ग्राम ग्वाडी घाट, बुधनी, सीहोर जिले में जाकर नर्मदा नदी के बैक वॉटर के कारण उत्पन्न होने वाली जल भराव की स्थिति को देखा एवं इस संबंध में ग्राम वासियों से बात की।
कलेक्टर ने शासकीय होम साइंस कॉलेज के पीछे नर्मदा नदी के तट पर प्रगतिरत पिचिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया है की गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्य पूर्ण करें।
*राजेंद्र धाकड़ जिला ब्यूरो नर्मदापुरम*