जल जीवन मिशन के तहत लोगों को किया गया जागरुक
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र।राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ योजनांतर्गत जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड राबर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत वार में एजेंसी इन्फोटेक के द्वारा (जल गुणवत्ता-WQ) जल गुणवत्ता की सार्विलांस एवं निगरानी, फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनैक्शन (FHTC) शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल जन-जागरूकता कार्यक्रम पेयजल बैठक एवं जल गुणवत्ता के माध्यम से महिलाओं एवम ग्राम पंचायत के आम जनमानस के बीच जागरूक किया गया।