
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य और डॉ शरद यादव बीएमओ बीनागंज के जन्म दिवस के
अवसर को स्टॉफ द्वारा संयुक्तरूप से मनाया. इस अवसर पर स्टॉफ द्वारा चिकित्स्कों का सम्मान किया गया . डॉ शरद यादव ने बताया की चिकित्सा का क्षेत्र मानवीय सेवा और कर्तव्य का कार्य है. एक चिकित्सक के पास रोगी भरोसा और उम्मीद के साथ आता है, चिकित्सक भी रोगी के इलाज के कोई कमी नहीं रखते अपना पूरा प्रयास करते हैं. डॉ यादव ने कहा की इस अवसर पर प्रदीप सेन मलेरिया तकनीकि पर्यवेक्षक द्वारा पौधा भेंट किये. प्रदीप सेन द्वारा जन्मदिन और अन्य अवसरों पर गुलदस्ते के स्थान पर पौधा भेंट करते हैं उनका ये कार्य सराहनीय है.
सभी को पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाते हुये अवसरों पर पौधरोपण जरूर करना चाहिए. इस मोके पर जीतेन्द्र सेन बीपीएम,योगेश तिवारी, विशाल प्रजापति,प्रशांत निंगवाल, राजकुमारी रावत, डी के बस्त्री, रिंकू निंगवाल, लाखन सिंह कौरव, नरेन्द्र शाक्य, नीलेश घोसी व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे.
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट