
कुरमन तालाब के निर्मल घाट निर्माण कार्य चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की जाने की मांग
सूरज कुमार (सरगुजा ब्यूरो चीफ)
उदयपुर विकासखंड ग्राम पंचायत मानपुर में विधायक मद से करीब 2 लाख के लागत से कुरमन तालाब में निर्मला घाट निर्माण कार्य ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है जहां मिली जानकारी अनुसार निर्माण कार्य में जिस फ्लाई ऐश ईट का उपयोग जो किया जा रहा है वह दो दिन के बारिश में ही टूटना प्रारंभ हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य एस्टीमेट अनुरूप नहीं कराया जा रहा है जिससे यह निर्माण कार्य भ्रष्टाचार के भेद चढ़ गई है और इंजीनियर एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी आपस में मिली भगत कर इस निर्माण कार्य में प्राप्त पैसे का बंदरबाट करेंगे वही ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य अत्यंत घटिया होने के कारण काफी कम समय तक ही यह टिक पाएगी
वही संबंध में ग्राम पंचायत सचिव बाबूलाल के द्वारा बताया गया कि पुराने विधायक मद से 2 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है
उदयपुर जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता के पास दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका